Rahmat Hussain posted an update 7 years, 5 months ago
#पाकिस्तान भले ही हमारा दुश्मन देश है लेकिन फिर भी मै आज पाकिस्तान के फैसले से खुश हुँ, #पनामा_पेपर मामले मे पाकिस्तान की अदालत ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ फैसला सुनाते हुए #नवाज़_शरीफ़ को आजीवन प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार कर दिया| लेकिन एक हमारा देश है जहाँ राजनेताओं को दुसरों द्वारा किया गया भ्रष्टाचार तो दिखता है लेकिन खुद का दामन हमेशा साफ ही नज़र आता है| जिस पनामा पेपर में नाम आने पर नवाज़ शरीफ़ को सज़ा दी गई है उसी पनामा पेपर में भारत के कई दिग्गज़ लोगों का भी नाम है लेकिन अभी तक भारत सरकार सहुलियत की राजनिती करती ही नज़र आ रही है|