• Profile picture of Rahmat Hussain

    Rahmat Hussain posted an update 7 years, 5 months ago

    ईस्लाम को किसी बैशाखी की जरुरत नही-रहमत हाजीपुरी

    UP में जब से #योगी की सरकार आई है वहाँ के लोगों में एक बात कॉमन होती जा रही है, हर बात पर सरकार को ब्लैकमेल करने के लिए वहाँ के लोग चाहे वो #दलित हों या #शिक्षामित्र ईस्लाम अपनाने की धमकी देने लगें हैं|
    मै ऐसे लोगों के लिए एक बात बोलना चाहुँगा कि #ईस्लाम अपनाना और सरकार के खिलाफ आंदोलन करना दो अलग-अलग चीजें हैं| ईस्लाम एक ऐसा मज़हब जिसे किसी सरकार के खिलाफ चलाए गए आंदोलन की बैशाख़ी की जरुरत नही, ईस्लाम हमेशा से अपनी अच्छाईयों की वज़ह से फैलता रहा है और फैलता रहेगा|
    हाँ यहाँ पर एक बात जरुर कहना चाहुँगा कि अगर कोई सरकार गैरकानुनी फैसले लेती है तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाना आपका और हमारा संवैधानिक हक है और हमें मिलकर ये लड़ाई लड़नी चाहिए मगर जहाँ तक ईस्लाम अपनाने का सवाल है तो ईस्लाम सच्चे दिल से और पुरी ईमानदारी से अपनाई जाती है ना कि किसी दवाओ में या किसी से बदला लेने के लिए|
    रहमत हाजीपुरी की कलम से